Skip to main content
Realme c1

- Realme X2 की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं
- रियलमी एक्स2 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है
- 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है Realme X2 में
- Realme X2 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च किया गया है। नया वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। यह जानकारी Realme India के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर किया। गौर करने वाली बात है कि फोन का नया स्टोरेज वेरिएंट मार्केट में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध रहेगा। बता दें कि रियलमी एक्स2 को बीते साल दिसंबर महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। रियलमी एक्स2 में डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है।
रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट किया कि Realme X2 के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की सेल 21 जुलाई को शाम 8 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होगी। कंपनी ने नए वेरिएंट की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Realme X2 price in India, availability
रियलमी एक्स2 के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। Realme X2 की भारतीय कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में मिलता है। फोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 20,999 रुपये है। यह फोन पर्ल ब्लू, पर्ल ग्रीन और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।http://dl.flipkart.com/dl/realme-c1-navy-blue-32-gb/p/itmfdzj8h22gq6zu?pid=MOBFCUKYGRXCGZAF&cmpid=product.share.pp
Comments
Post a Comment